Tajinder Bagga Arrested: शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदरपाल सिंह बग्गा के घर पर जबरदस्त हलचल मची. पंजाब पुलिस ने दल-बल के साथ दस्तक दी और घर से तेजिंदर को उठाया और अपने साथ ले गई. घर पर उस वक्त तेजिंदर के अलावा सिर्फ उनके पिता थे. पंजाब पुलिस जब उनके बेटे को गिरफ्तार कर ले गई तब प्रीतपाल सिंह आनन-फानन में जनकपुरी थाने पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ने उनके चेहरे पर घूंसा जड़ दिया. इस दौरान बीजेपी ने आप पर जमकर निशाना साधा है जिसके बाद आप के प्रवक्ता ने भी खुलकर बात की है. देखें ये वीडियो.
On One hand, BJP calls Bagga's arrest illegal, says Kejriwal believes in vindictive politics. Meanwhile AAP also held a Press conference. Watch this video to know what he said.