जीवन चंद सांसों का खेल है. सांस है तो सब कुछ है वरना कुछ नहीं. Atmosphere में कई Gas मौजूद हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है हम सांस लेते वक्त Oxygen ही क्यों लेते हैं और Carbon Dioxide क्यों छोड़ते हैं? हवा में सबसे ज्यादा करीब 78 प्रतिशत Nitrogen है तो क्या इस गैस की हमारे जीवन में कोई अहमियत नहीं? इस वीडियो में आपको इन्हीं सारे सवालों के जवाब मिलेंगे.