scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu की Priyanka Gandhi से मुलाकात, क्या अब Punjab Congress में खत्म होगी कलह

Navjot Singh Sidhu की Priyanka Gandhi से मुलाकात, क्या अब Punjab Congress में खत्म होगी कलह

पंजाब कांग्रेस की कलह के बीच आखिरकर सिद्धू की मुलाकात प्रियंका गांधी से हो गई. नवजोत सिंह सिद्धू दो दिन से दिल्ली में जमे थे. बैठक के बाद सिद्धू ने ट्विट करके कहा लंबी बातचीत होने की जानकारी दी. पंजाब में कांग्रेस के संकट पर दिल्ली में लगातार बैठक चल रही है. उधर राहुल गांधी के घर पर भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी की बैठक चल रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सिद्धू की प्रियंका गांधी की मुलाकात से क्या पंजाब कांग्रेस में जारी कलह से छुटकारा मिल जाएगी. देखें वीडियो.

Amid infighting in the Punjab faction Congress. Navjot Singh Sidhu on Wednesday met the party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra. The meeting is reported to have lasted three hours. Navjot Sidhu has been hitting out at Punjab Chief Minister Amarinder Singh on a number of issues for a long time. Watch video.

Advertisement
Advertisement