scorecardresearch
 
Advertisement

ट्रिपल मर्डर के बाद क्या कर्नाटक में सीएम लागू करेंगे 'योगी मॉडल'?

ट्रिपल मर्डर के बाद क्या कर्नाटक में सीएम लागू करेंगे 'योगी मॉडल'?

बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ता की हत्या में PFI का नाम सामने आ रहा है. वहीं कल रात एक मुस्लिम युवक की हत्या के बाद मंगलुरू में जबरदस्त तनाव है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कहना पड़ा है कि जरूरत होगी तो योगी मॉडल लागू करेंगे. कर्नाटक में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती मिली हैे. एक ही इलाके में तीन-तीन कत्ल से सनसनी फैली हुई है. सीएम बोम्मई से हत्या को लेकर सीधा सवाल हो रहे हैं. तो अपराध पर शिकंजे के लिए सीएम ने योगी मॉडल अपनाने का भरोसा दिया और अब इस बयान के बाद माना जा रहा है कि यूपी की तर्ज पर ही अब कर्नाटक में अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलेगा. देखें ये वीडियो.

The name of PFI is coming to the fore in the murder of a youth wing worker of BJP. At the same time, there is tremendous tension in Mangaluru after the murder of a Muslim youth last night. The Chief Minister of Karnataka has to say that if needed then, 'Yogi Model' will be implemented. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement