दुनिया और कोरोना वायरस के बीच खेल चल रहा है. अभी तक अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, जापान, नेपाल, चीन और रूस समेत दस देशों में डेल्टा प्लस वेरियेंट के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. भारत में भी 40 केस आ चुके हैं. महाराष्ट्र, एमपी, केरल और तमिलनाडु राज्यों में डेल्टा प्लस के नए केस सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही 21 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि मध्य प्रदेश से 5 नए केस मिले हैं. जिसके बाद सवाल पूछा जा रहा है कि तीसरी लहर क्या डेल्टा प्लस वेरियेंट पर ही सवार होकर आएगी? देखें कितना खतरनाक है नया वैरिएंट.
With 40 cases of Delta Plus variant being detected sporadically in Maharashtra, Madhya Pradesh, Kerala and Tamil Nadu some questions are arises. Will Delta Plus trigger a third wave? Watch video to know more.