scorecardresearch
 
Advertisement

क्या चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे किसान नेता? देखें क्या बोले Rakesh Tikait

क्या चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे किसान नेता? देखें क्या बोले Rakesh Tikait

उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए किसान संगठनों ने भी कमर कस ली है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प खुला है. आजतक से खास बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सितंबर महीने में एक मीटिंग मुजफ्फरनगर होगी और वहीं से आगे की रणनीति तय होगी, सरकार के पास 2 महीने का वक्त है, बातचीत कर ले. उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से किसान आएंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि महापंचायत से पहले अगस्त सरकार बातचीत करना चाहती है या उसके दिमाग में कुछ है तो उसकी तैयारी कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की होगी, भारतीय किसान यूनियन की नहीं और यह पंचायत की तारीख 5 सितंबर रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Rakesh Tikait, who has been leading the farmers' agitation, hinted that farmer leaders may contest the upcoming elections in Punjab and Uttar Pradesh. Tikait and his Bharatiya Kisan Union (BKU) has been protesting near the borders of national capital Delhi for more than eight months against the three farm laws passed by Parliament in September last year. In an exclusive interaction with AajTak, Rakesh Tikait said that a meeting is scheduled to be held in Muzaffarnagar in September where the next course of action will be decided. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement