scorecardresearch
 
Advertisement

'हर भारतीय ही नहीं, हिंदू-सिख और अफगानों की भी मदद करेगा भारत', अफगान संकट पर Modi

'हर भारतीय ही नहीं, हिंदू-सिख और अफगानों की भी मदद करेगा भारत', अफगान संकट पर Modi

अफगानिस्तान के हालात पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी की बैठक हुई. इससे पहले मंगलवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने संदेश दिया है कि सिर्फ अपने नागरिकों की नहीं, अफगानिस्तान में हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों की भी सुरक्षा का ध्यान देगी भारत सरकार. इस बैठक में गृहमंत्री, रक्षामंत्री और एनएसए डोभाल मौजूद रहें. काबुल से लौटे राजदूत ने प्रधानमंत्री को वहां की हालात के बारे में जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक 1650 लोगों भारत आने का आवेदन किया है. अन्य खबरों को जानने के लिए देखें ये वीडियो.

The CCS meeting was held at the Prime Minister's residence on Tuesday. After this meeting, PM Modi gave a message that the Indian government will also give refuge to Hindu and Sikh minorities from Afghanistan. Watch video.

Advertisement
Advertisement