scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Aryan Khan को नए वकील Mukul Rohatgi दिला पाएंगे जमानत?

क्या Aryan Khan को नए वकील Mukul Rohatgi दिला पाएंगे जमानत?

आर्यन खान का केस पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंड‍िया मुकुल रोहतगी और उनकी टीम करंजवाला एंड कंपनी ने कोर्ट में पेश किया. टीम में सीन‍ियर पार्टनर्स रुबी सिंह आहूजा, संदीप कपूर भी हैं. उनके अलावा आर्यन खान के केस को सीन‍ियर एडवोकेट अमित देसाई, सतीश मानश‍िंदे, आनंद‍िनी फर्नांड‍िस, रुस्तम मुल्ला भी इन कानूनी टीम का हिस्सा हैं. बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर NCB के जवाब दाखिल करने के बाद अब आर्यन की लीगल टीम ने भी दो पेज का हलफनामा दाखिल किया है. लेकिन क्या इतनी भारी भरकम टीम आर्यन खान को जमानत दिला पाएगी? देखिए.

Advertisement
Advertisement