scorecardresearch
 
Advertisement

Kabul पर कब्जा करके Taliban को मिल जायेगा पूरे Afghanistan पर कंट्रोल?

Kabul पर कब्जा करके Taliban को मिल जायेगा पूरे Afghanistan पर कंट्रोल?

अफगानिस्तान में पूर्व में खाक जबर पर तालिबान का सफेद झंडा लहरा रहा है तो पश्चिम में अरघंडी भी उसके कब्जे में है. उत्तर में काराबाग तक तालिबान के लड़ाके धमक चुके हैं तो दक्षिण में चार असयाब पर भी उनकी मौजूदगी है. एयरपोर्ट छोड़ कर काबुल से निकलने के तमाम रास्ते बंद हैं. लेकिन तालिबान का कहना है कि - बल पूर्वक काबुल में नहीं घुसेंगे. तालिबानी सेना ने काबुल को चारों तरफ से घेर लिया है. उधर तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अराजकता पैदा कर रहे हैं, ये सच नहीं है. तालिबान का काबुल तक पहुंचने का क्या मतलब है, समझें.

In Afghanistan, the flag of the Taliban is waving from east to west. Talibani Army is present from Karabagh in the north to Char Asyab in the south. All the routes out of Kabul are closed except the airport. But the Taliban says that they will not enter Kabul by force. Now that the Talibani army has reached Kabul, does that mean the whole of Afghanistan will be under their control?

Advertisement
Advertisement