scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में धर्मांतरण पर कानून लाएगी सरकार? देखें Sambit Patra का जवाब

Kashmir में धर्मांतरण पर कानून लाएगी सरकार? देखें Sambit Patra का जवाब

जम्मू-कश्मीर में दो सिख समुदाय की लड़कियों के कथित जबरन धर्मांतरण का मुद्दा श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक छाया हुआ है. श्रीनगर से दिल्ली तक सिख समुदाय बेहद गुस्से में है. अकाली दल नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में सिख डेलिगेशन आज जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा से मिला और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान आजतक के कार्यक्रम में जब संबित पात्रा से पूछा गया कि क्या कश्मीर में धर्मांतरण पर कानून लाएगी सरकार, देखिए उन्होंने क्या कहा.

Two girls belonging to the Sikh community were allegedly forcibly converted and married to elderly men of a different religion in Srinagar. From Srinagar to Delhi, the Sikh community is very angry over the issue. During the discussion on this issue, when Sambit Patra was asked whether the government would bring a law on conversion in Kashmir, see what he said.

Advertisement
Advertisement