scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Mosque: अयोध्या की तर्ज पर काशी-मथुरा विवाद का हो पाएगा समाधान? क्या हैं अड़चनें?

Gyanvapi Mosque: अयोध्या की तर्ज पर काशी-मथुरा विवाद का हो पाएगा समाधान? क्या हैं अड़चनें?

9 नवंबर 2019 को अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है. मूर्तियो को राम मंदिर परिसर में लगाने के लिए तैयार किया गया है. अब सवाल ये है कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर के भीतर ये मूर्तियां तैयार करके लगाई जा रही हैं. क्या इसी तरह ज्ञानवापी मस्जिद में दावों के मुताबिक मिले शिवलिंग को भी क्या काशी विश्वनाथ में स्थापित किया जा सकेगा? या ज्ञानवापी मस्जिद ही क्या आगे काशी विश्वनाथ मंदिर का ही पूरा हिस्सा मान ली जाएगी? क्या ऐसा संभव हो पाएगा?

The construction of Ram temple in Ayodhya is going on very fast only after the historic decision of the Supreme Court on the Ayodhya dispute on 9 November 2019.Watch this video to know that Will Gyanvapi dispute be resolved on the lines of Ayodhya?

Advertisement
Advertisement