NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने नए UGC ड्राफ्ट और नई शिक्षा नीति का विरोध किया. उन्होंने कहा कि नए UGC ड्राफ्ट में अकादमिक अनुभव की आवश्यकता समाप्त कर दी गई है. चौधरी ने 24 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़े संसद घेराव का आह्वान किया. उन्होंने देशभर में छात्रसंघ चुनाव खोलने की मांग की. इंडिया अलायंस के छात्र संगठन 17 से 22 मार्च तक देशभर में प्रदर्शन करेंगे.