हाल ही में आयी वेब सीरीज तांडव विवादों के घेरे में हैं. हिन्दू संगठनों ने इस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. इस वेब सीरीज की टीम के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. इस कड़ी में यूपी पुलिस निर्देशक से पूछताछ करने मुंबई पहुंची है. क्या यूपी पुलिस मुंबई में गिरफ्तारी भी करेगी, देखें इस सवाल के जवाब में ADG प्रशांत कुमार ने क्या कहा.
Amazon web series Tandav landed into controversy right after it was released. Hindu organizations have accused it of hurting religious sentiments. Several FIRs have been lodged against the series. In this episode, UP police have reached Mumbai to question the director. Will UP police also arrest in Mumbai, see what ADG Prashant Kumar says.