संसद में अदाणी-सोरोस से लेकर राज्यसभा के सभापति पर घमासान है. कांग्रेस अदाणी पर अड़ी है. तो बीजेपी ने सोरोस पर गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोला है. विपक्ष के निशाने पर सभापति धनखड़ पर भी हैं. जिनके खिलाफ विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया है. सभापति धनखड़ के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है. लेकिन वो बैकफुट पर नहीं है. उन्होंने इशारों में विपक्ष पर देश विरोधी बताकर हमला बोला.