scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में जाड़ों में कोरोना और मचाएगा तबाही! सुनें क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

दिल्ली में जाड़ों में कोरोना और मचाएगा तबाही! सुनें क्या बोले AIIMS डायरेक्टर

दिल्ली में कोरोना का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पीछे एक वजह है. दरअसल, जहरीले धुएं के साथ अब कोरोना और ज्यादा जानलेवा हो रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले, नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे 85 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है. इस वक्त दिल्ली में 42 हजार 629 कोरोना के एक्टिव केस है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत और जहरीले धुएं के बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यानी सर्दियां बढ़ने के साथ इस खतरे से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी. एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी इस खतरे के लिए आगाह किया है. देखें क्या बोले रणदीप गुलेरिया.

Rising air pollution combined with coronavirus infection and lung complications can possibly lead to serious consequences, and therefore, higher mortality, Dr Randeep Guleria, Director of the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). Dr Guleria stated that escalation of particulate pollution during the winter might have serious consequences. Watch the video.

Advertisement
Advertisement