जिस कानूनों को मोदी सरकार ने बड़ी मशक्कत से पारित करवाया, और जिनको लेकर एक साल तक किसान आंदोलन की आंच सही उन्हें आज एक झटके में वापस कर लिया. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कानून वापसी का विधेयक पारित हो गया. विपक्ष कानूनों की वापसी को लेकर कई बार सदन में मांग की. लेकिन, चर्चा नहीं हुई. जिसे लेकर जमकर हंगामा बरपा. हालांकि, विपक्ष ने कानूनों की वापसी पर खुशी जाहिर की है. और इसे किसानों की जीत और मोदी सरकार की हार बताया है. सदन में कई बार पक्ष विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिला. देखें वीडियो.
The farm laws repeal bill has been passed in both houses of Parliament. Amid high drama and sloganeering the bill to kill the 3 farm laws was passed in the Lok Sabha via a voice vote within 4 minutes. Similarly, in Rajya Sabha, the bill was passed without any discussion within 7 minutes. Watch the video to know more.