scorecardresearch
 
Advertisement

Winter Session: 'सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा'-वेंकैया नायडू, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट

Winter Session: 'सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा'-वेंकैया नायडू, विपक्ष ने किया राज्यसभा से वॉकआउट

12 सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा बरकरार है. राज्यसभा के अध्यक्ष वैंकेया नायडु ने कहा कि सांसदों पर कार्यवाई नियमों के अनुसार ही हुई. पिछले मानसून सत्र का कड़वा अनुभव हम में से बहुतों को आज भी परेशान करता है. मुझे उम्मीद थी और मैं इंतजार कर रहा था कि पिछले सत्र में जो हुआ, उस पर नाराज़गी व्यक्त करने के लिए सदन के प्रमुख नेता आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में, आप या तो बात कर सकते हैं या वॉकआउट कर सकते हैं. वेंकैया नायडू द्वारा 12 सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग को खारिज करने के बाद, विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वाकआउट कर दिया. देखें ये वीडियो.

When Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu refused to consider Leader of Opposition Mallikarjun Kharge's appeal to revoke the suspension of 12 MPs. Naidu said the House is empowered to take such decisions under sections 256 and 259. Opposition parties such as the Congress, NCP, DMK, SP, Left, RJD, AAP walked out of the Rajya Sabha in protest over the suspension of 12 MPs. TMC, however, didn’t walk out. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement