scorecardresearch
 
Advertisement

6 महीने का राशन साथ, देखें कैसे सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान

6 महीने का राशन साथ, देखें कैसे सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान

कृषि बिल पर किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान डटे हैं. आंदोलन की रणनीति को लेकर किसान नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है. कुछ किसान बुराडी मैदान भी पहुंचे हैं लेकिन ज्यादातर किसान सिंघु बॉर्डर पर ही हैं. 32 संगठन इस आंदोलन में शामिल हैं. देखें

Farmers from Punjab on the 'Delhi Chalo' movement, settle down at Singhu border (Delhi-Haryana), planning for further action. Farmers said, "We've got food rations for 6 months. We'll go back after getting rid of the black agriculture laws which are against farmers.”

Advertisement
Advertisement