कृषि कानून पर घमासान थम नहीं रहा. आज किसान और सरकार के बीच बातचीत का एक और दौर है. विज्ञान भवन में दोपहर दो बजे बैठक होने वाली है. उससे पहले किसानों ने ऐलान कर दिया है कि ये आखिरी बातचीत है. बात नहीं बनी तो किसान भारत बंद करेंगे, पुतला फूकेंगे, किसान अड़े हैं. वो कानून रद्द करवाना चाहते हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी चाहते हैं. सरकार भरोसा दे रही है कि किसान हितों के साथ समझौता नहीं होने देंगे. लेकिन किसान कानून को रद्द करवाने पर अड़े हैं. देखें
Kisan leaders Rakesh Takait and Buta Singh have said that the movement of the farmers will continue until the government completely withdraws the farm laws. Farmers have said that they won't accept the amendments in the farm laws.