एक मोहतरमा मोबाइल एक्सेसरीज बेचने वाले एक दुकानदार से बहस करने लगीं. इनका दावा था कि इन्होंने दुकान से 100 रुपये का सामान खरीदा और दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया. लेकिन दुकानदार बाकी 400 रुपये लौटा नहीं रहा है. बेचारा दुकानदार हक्का बक्का हो गया. उसका कहना था कि इन मैडम ने 500 रुपये क्या, उसे एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी है. अब बात ऐसी फंसी कि बवाल होने लगा. ये मैडम तो बाकायदा बदतमीजी और हाथापाई पर उतर आईं. और यही वीडियो हो गया वायरल, देखें.