लगता है दिल्ली में ना को कानून का डर है और ना ही पुलिस का खौफ. बेखौफ बदमाश ने सरेआम एक महिला को चाकू से गोद कर मार डाला. गोद में बच्चे लिए महिला से बदमाश सोने की चेन छीनने की कोशिश कर रहे थे. महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला के गले पर चाकू ने हमला बोल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. सन्न करने वाली ये वारदात दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है लेकिन अब तक बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 10 टीमों का गठन किया गया है. देखें नवज्योत रंधावा के साथ.