scorecardresearch
 
Advertisement

Pune: महिला ने गलती से फेंका ज्वेलरी से भरा बैग, शख्स ने 18 टन कचरे में से ढूंढकर लौटाया

Pune: महिला ने गलती से फेंका ज्वेलरी से भरा बैग, शख्स ने 18 टन कचरे में से ढूंढकर लौटाया

पुणे नगर निगम के एक सफाईकर्मी हेमंत की कर्मठता और ईमानदारी की चर्चा हो रही है. इस सफाईकर्मी ने 18 टन कचरे में से एक महिला के सोने-चांदी की ज्वेलरी से भरे बैग को लौटाकर सबका दिल जीत लिया. महिला ने ज्वेलरी से भरा बैग दीवाली की सफाई में गलती से कूड़े में फेंक दिया था. इससे कई साल पहले भी हेमंत ने कचरे के पहाड़ से एक महिला का 9 तौले का मंगलसूत्र ढूंढ़कर निकाला था.

The hard work and honesty of Hemant, a sweeper of the Pune Municipal Corporation, is being discussed everywhere. This sweeper won everyone's heart by returning a bag filled with gold and silver jewelry from a woman out of 18 tones of waste. The woman accidentally threw a bag full of jewelry into the garbage during Diwali cleaning. Many years ago, Hemant had found a very heavy Mangal sutra from a hill of garbage.

Advertisement
Advertisement