scorecardresearch
 
Advertisement

Womens day: घर संभाला, खेत संभाला, अब संभाल रहीं आंदोलन, दिल्ली बॉर्डर पर सबसे आगे महिलाएं

Womens day: घर संभाला, खेत संभाला, अब संभाल रहीं आंदोलन, दिल्ली बॉर्डर पर सबसे आगे महिलाएं

103 दिन से किसान कृषि कानूनों को लेकर जंग लड़ रहे हैं लेकिन सोमवार को दिल्ली की सरहदों पर जमे इन किसानों के लिए कुछ खास दिन था. खास इसलिए क्योंकि कल तक जो महिलाएं उनका घर संभालने के साथ साथ खेत पर उनकी सबसे बड़ी मददगार बनी थीं वो आज आंदोलन के मोर्चे पर आ डटी. हाथों में आंदोलन के झंडे बैनर लेकर महिलाएं मुहिम में मजबूती से आकर शरीक हो गयीं. महिला दिवस की ये सबसे शानदार तस्वीर थी. देखें

Farmers have been protesting against agricultural laws for 103 days, but on Monday it was a special day for these farmers. Special, because the women who were handling their farms along with taking care of their house, today stood on the front of the movement. This was the most wonderful picture of Women's Day.

Advertisement
Advertisement