देश में कोरोना वायरस का असर कुछ कम होते ही वर्क फ्रॉम होम से वर्क फ्रॉम ऑफिस की शुरुआत हो रही है. लंबे वक्त से वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोग अब ऑफिस जाने के बारे में सोचकर ही अजीब-सी परेशानी से घिर गए हैं. इसी थीम पर गुरुगांव की हरजस सेठी ने एक वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया जो काफी वायरल हो गया. WFH वीडियो गर्ल, हरजस सेठी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताई वीडियो वायरल होने की पूरी कहानी.