दुनिया में भांति-भांति के आलसी आपने देखे होंगे, लेकिन एक आलसी ऐसा है कि सोते-सोते ऑफिस जाता है, सोते-सोते ही सफर करता है, यहां तक कि उसने अपने बेड में भी पहिये लगवा लिये हैं. दुनियाभर में ये शख्स और इसका चलता फिरता हुआ बेड, खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस शख्स को सिर्फ और सिर्फ नींद से प्यार है, वो कहीं भी, कभी भी सो सकता है. उसका बेड से उठने का मन ही नहीं करता है. इसके आलसी पन की हद तो उस वक्त हो गई, जब इसने बेड के नीचे ही पहिये लगवा लिये. आप भी देखिए ये वीडियो.