scorecardresearch
 
Advertisement

'मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज हो...', कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने फिर खोला मोर्चा

'मामले में जल्द से जल्द FIR दर्ज हो...', कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ पहलवानों ने फिर खोला मोर्चा

कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच एक बार फिर ठन गई है. ढाई महीने पहले पहलवानों (बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट और साक्षी मलिक) ने कुश्ती WFI अध्यक्ष ब्रजभूषण पर संगीन आरोप लगाए थे. रविवार को एक बार फिर पहलवानों ने अपने उन्हीं आरोपों को दोहराया है, साथ ही जंतर-मंतर से धरने का ऐलान भी किया है. शाम चार बजे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट, साक्षी और बजरंग पूनिया के साथ बैठ पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ हुंकार भरी.

The wrestlers have resumed their protest against WFI President. Two and a half months ago, wrestlers (Bajrang Punia, Vinesh Phogat and Sakshi Malik) made serious allegations against Wrestling WFI President Braj Bhushan. On Sunday, once again the wrestlers have reiterated their same allegations.

Advertisement
Advertisement