कुश्ती संघ के बॉस रहे और सांसद बृजभूषण के साथ पहलवानों का दंगल जारी है. खिलाडियों ने एक्शन के लिए 15 जून तक का वक्त दिया है लेकिन बृजभूषण गाहे बेगाहे अपनी ताकत जरूर दिखा रहे हैं. अब मौका था सरकार के कामकाज के हिसाब-किताब गिनाने का लेकिन बृजभूषण शक्ति प्रदर्शन से बाज नहीं आए.