scorecardresearch
 
Advertisement

पहलवानों के 'दंगल' में नया एंगल, सच-झूठ की लड़ाई में उठी नार्को टेस्ट की मांग

पहलवानों के 'दंगल' में नया एंगल, सच-झूठ की लड़ाई में उठी नार्को टेस्ट की मांग

पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशित हैं. वो आर या पार के मूड में हैं. एक दिन पहले खाप पंचायत में आवाज उठी कि बृजभूषण सिंह का नारको टेक्स होना चाहिए. बृजभूषण ने भी हुंकार भरी की वो नारको टेक्ट कराने के लिए तैयार हैं, मगर पहलवानों का भी नारको टेस्ट हो. तो इधर से पहलवानों ने चुनौती स्वीकार कर ली.

The prolonged rift between Wrestlers and the Wrestling Federation of India Brij Bhushan Sharan Singh has reached to Narco Test. Bajrang Punia on Monday said he and all seven wrestlers who have made sexual harassment allegations against the chief of Brij Bhushan Sharan Singh. Meanwhile, he is also ready for the text.

Advertisement
Advertisement