वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जाने की मांग को लेकर पहलवानों ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के निवास के सामने प्रदर्शन किया. इन पहलवानों का आरोप है कि उन्हें चैंपियनशिप से ठीक पहले जाने से रोका गया. इस चैंपियनशिप का आयोजन अल्बेनिया में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, पहलवानों को देर रात पता चला कि उनके जाने पर रोक लगा दी गई है. यह प्रदर्शन पहलवानों की नाराजगी को दर्शाता है, जो अपने खेल के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.