दुनिया में लम्बे वक्त से इस बात को लेकर बहस चल रही है कि आखि़र कोरोना वायरस ( Coronavirus) कहां से आया है? WHO की एक रिपोर्ट ने इसका खुलासा किया है. WHO की जांच में पता चला है कि चीन के वुहान के एनिमल मार्केट में एक वेंडर कोविड-19 ( Covid-19) से संक्रमित हुआ था. क्या है WHO की पूरी रिपोर्ट देखें वीडियो.