scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal-Odisha में तबाही, अब Jharkhand-Bihar पर क्या असर डालेगा Yaas Cyclone?

Bengal-Odisha में तबाही, अब Jharkhand-Bihar पर क्या असर डालेगा Yaas Cyclone?

YAAS तूफान ने भारत के पूर्वी तटों पर दस्तक दी. YAAS तूफान सुबह 9 बजे ओडिशा के तट से टकराया तो दोपहर के वक्त ये पश्चिम बंगाल पहुंचा. YAAS तूफान के एंट्री लेते ही बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते लोगों के घर उजड़ गए. YAAS तूफान भले ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल से आगे बढ़ चुका हो, पहले के मुकाबले ये कमजोर हुआ हो. फिर भी मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है. इसीलिए झारखंड में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. अब YAAS तूफान झारखंड और बिहार पर असर डालेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

After wreaking havoc in Odisha and West Bengal, YAAS might have weakened, but its impact will stay for 36 hours. Red Alert has been issued in Bihar, Jharkhand and part of UP following heavy rainfall activity for today and tomorrow.

Advertisement
Advertisement