scorecardresearch
 
Advertisement

Yaas Cyclone का असर, Bihar में कई जगहों पर झमाझम बारिश

Yaas Cyclone का असर, Bihar में कई जगहों पर झमाझम बारिश

यास साइक्लोन का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. यहां कई इलाकों में तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है. देर रात से शुरू हुयी झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते कई जगह से जल-जमाव की तस्वीरें भी सामने आ रही है. वहीं, झारखंड में भी यास का असर देखने को मिला है. यहां यास तूफान के असर से एक पुल धराशायी हो गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The effect of Cyclone Yaas that wreaked havoc in the beach towns in north Odisha, West Bengal and Jharkhand, has reached neighbouring states of Bihar. Several areas in Bihar received heavy rainfall. Watch the video.

Advertisement
Advertisement