scorecardresearch
 
Advertisement

YAAS Cyclone का ऐसा खौफ, जंजीर से बांधे गए Trains के पहिए

YAAS Cyclone का ऐसा खौफ, जंजीर से बांधे गए Trains के पहिए

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान (Cyclone Yaas) की वजह से कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 'यास' बुधवार तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तबदील हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 मई की सुबह साइक्लोन यास के उत्‍तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंचने का अनुमान है. तूफान के टकराने से पहले कई कदम उठाए जा रहे हैं. देखें कैसे YAAS के खौफ में जंजीर से बांधे गए ट्रेनों के पहिए.

Odisha, West Bengal and Andhra Pradesh are on alert with the IMD saying that the cyclonic storm Yaas is going to intensify into a 'very severe cyclonic storm' in the next few hours. As a precautionary measure, the railway has tied trains with the help of chains. To avoid any accident during the landfall, the railway has decided to do this.

Advertisement
Advertisement