scorecardresearch
 
Advertisement

YAAS Cyclone: तूफान प्रभावित इलाकों में जाएंगे PM Narendra Modi, करेंगे हवाई सर्वेक्षण

YAAS Cyclone: तूफान प्रभावित इलाकों में जाएंगे PM Narendra Modi, करेंगे हवाई सर्वेक्षण

यास तूफान ने भारत के पूर्वी तटों पर दस्तक दी. यास तूफान सुबह 9 बजे ओडिशा के तट से टकराया तो दोपहर के वक्त ये पश्चिम बंगाल पहुंचा. यास तूफान के एंट्री लेते ही बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते लोगों के घर उजड़ गए. कल ओडिशा और बंगाल में तूफान से भारी तबाही मची. अब पीएम नरेंद्र मोदी कल ओडिशा और बंगाल का दौरा करेंगे. बंगाल में वो पूर्बा मेदिनीपुर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will visit Odisha and West Bengal on Friday to review the impact of Cyclone Yaas.The Prime Minister will first land in Bhubaneswar, where he will hold a review meeting with Chief Minister Naveen Patnaik and officials on the situation post cyclone Yaas landfall. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement