scorecardresearch
 
Advertisement

Yaas Cyclone का रौद्र रूप, दीघा में कई किमी अंदर पहुंचा समंदर का पानी, डूब गए दुकान!

Yaas Cyclone का रौद्र रूप, दीघा में कई किमी अंदर पहुंचा समंदर का पानी, डूब गए दुकान!

यास तूफान ने ओडिशा में अपनी ताकत का पहला ट्रेलर, दिखा दिया है. अब तूफान ओडिशा के तट तक पहुंचने के बाद बालासोर की तरफ बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि तूफान की रफ्तार अधिकतम 155 किलोमीटर तक हो सकती है. बालासोर समेत ओडिशा के समुंदरी तटों पर तेज हवाओं के साथ उफान का शोर सुनाई दे रहा है. हालात को देखते हुए भुवनेश्नर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. ओडिशा के बाद सबसे ज्यादा असर बंगाल पर पड़ रहा है. यहां भी कोलकाता एयरपोर्ट बंद हैं और समंदर में उंची लहरें उठ रही हैं. बंगाल में तूफान का रौद्र रूप दिखाई लगा है. दीघा में कई किमी तक पानी अंदर पहुंचा गया है. देखें

The states of West Bengal, Odisha and Jharkhand are on high alert with the commencement of the landfall process of Cyclone Yaas, which intensified into a very severe cyclonic storm on its course over the Bay of Bengal. The coasts of Odisha and Bengal coasts are on red alert with over 12 lakh people evacuated. The storm is expected to cross Dhamra and south of Balasore in Odisha by today noon. Now water from the sea has reportedly entered residential areas along New Digha sea beach in East Midnapore.

Advertisement
Advertisement