scorecardresearch
 
Advertisement

हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने पर Delhi में यमुना का जलस्तर बढ़ा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने पर Delhi में यमुना का जलस्तर बढ़ा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

हथिनी कुंड बराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. खतरे से कुछ मीटर नीचे नदी बह रही है. हथिनी कुंड बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है और दिल्ली में यमुना का पानी का स्तर बढ़ रहा है, किनारे रहने वालों को अलर्ट किया गया है. दिल्ली में यमुना में पानी बढ़ा तो पुराने लोहे के पुल को एहतियातन बन्द कर दिया गया है. पुल के नीचे रह रहे लोगों को भी हटने के लिए कहा गया. मैदानीं क्षेत्रों में बारिश कहर बरपा रही है तो दूसरी तरफ पहाड़ों पर बादल फटने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.

After the release of water from the Hathni Kund barrage, the water level of Yamuna in Delhi is continuously rising. The river is flowing a few meters below the danger line. People living on banks have been alerted. The old iron bridge has been closed as a precautionary measure. People living under the bridge are asked to move. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement