अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने दिल्ली कोर्ट के सामने अपने सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं. आतंकवाद से लेकर आतंकवादी कृत्य की साजिश रचने तक जैसे तमाम आरोपों को उसने स्वीकार किया है और वो इन्हें चुनौती नहीं देने वाला है.जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यासीन मलिक ने मान लिया है कि वो आतंकी गतिविधियों में शामिल था, उसने आपराधिक साजिशें भी रची थीं और उस पर लगीं देशद्रोह की धारा भी सही हैं. यासीन पर जो UAPA के तहत धाराएं लगी हैं, उसे भी उसने स्वीकार कर लिया है. अब यहां पर ये जानना जरूरी हो जाता है कि साल 2017 में कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ था, माहौल खराब करने की साजिशें रची गई थीं. उसी मामले में दिल्ली कोर्ट में यासीन के खिलाफ ये सुनवाई हो रही थी, जहां पर अलगाववादी नेता ने तमाम आरोपों को कबूल कर लिया है. देखें पूरी खबर.
Kashmiri separatist leader Yasin Malik on Tuesday pleaded guilty to all the charges, including those under the stringent Unlawful Activities Prevention Act (UAPA), before a Delhi court. The case is related to alleged terrorism and secessionist activities in the Kashmir valley in 2017. Watch complete report on Yasin Malik in this video.