जिस यासिन मलिक ने कश्मीर को दहलाने की साजिश रची, अब वो पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे रहेगा. जिस यासिन मलिक ने आतंकियों के साथ मिलकर कश्मीर की छाती छलनी की, उसके गुनाहों का पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को हिसाब कर दिया. यासिन मलिक को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी. टेरर फंडिंग केस में अदालत ने यासिन मलिक को दो मामलो में उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ में 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. यासीन मलिक को सजा सुनाए जाए के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी की तस्वीरें सामने आई, तो कोर्ट के बाहर जश्न की तस्वीरें सामने आई.