आपको अंजू तो याद है, वही अंजू जो राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान चली गई थी और वहां जाकर उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. वही अंजू एक बार फिर सुर्खियों में है. असल में उस अंजू को एक बार फिर हिन्दुस्तान की याद आ रही है और उस याद में वो भारत के झंडे के साथ डांस करती दिखाई दी.