आंध्रप्रदेश के गुंटूर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में भगदड़ मच गई, जिसमें 3 महिलाओं की जान चली गई. हादसे में कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. टीडीपी की सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें महिलाएं ज्यादा थीं. 4 दिन में ये दूसरी घटना है. चार दिन पहले भी चंद्रबाबू नायडू की रैली में भदगड़ मची थी, जिसमें 7 लोगों की जान गई थी.
Three women were killed and several others were injured on Sunday near here when people rushed to receive gifts leading to a stampede at a Telugu Desam Party programme following a public meeting.