रामदेव के एक बयान पर विवाद खड़ा होने के पूरे आसार हैं. राजस्थान के बाड़मेर से करीब 40 किलोमीटर दूर पनोणियो में आयोजित एक कार्यक्रम में योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि इस्लाम धर्म मतलब सिर्फ नमाज पढ़ना है. मुसलमानों के लिए सिर्फ नमाज पढ़ना जरूरी है और नमाज पढ़ने के बाद कुछ भी करो, सब जायज है. देखें ये वीडियो.
Yogguru Baba Ramdev said in a program in Rajasthan, that the religion of Islam means only offering Namaz. It is necessary for Muslims only to offer Namaz and after offering Namaz, whatever you do, everything is justified. Watch this video to know more.