President House में 21 March को आयोजित Award Ceremony में Swami Shivananda एक बड़ा आकर्षण रहे, PadamShri के लिए अपने नाम की घोषणा सुनते ही Swami Shivananda ने कुछ ऐसा किया जो अब हर जगह चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल पुरस्कार लेने से पहले शिवानंद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच गए और उनके सामने घुटनों के बल नतमस्तक हो गए. उनकी ये भावना देखकर पीएम मोदी से भी रहा नहीं गया और वो भी अपनी कुर्सी से उठकर वृद्ध योगी के आगे झुक गए. इस पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. देखें