यूपी के प्रयागराज में उमेश मर्डर केस में योगी सरकार एक्शन में है. आज प्रयागराज के अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले सफदर अली नाम के शख्स के घर पर बुलडोजर एक्शन चल रहा है. विकास प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है. पांच बुलडोजर मकान ढहाने के लिये मौके पर मौजूद हैं.
The Yogi government is in action in the Umesh murder case in Prayagraj, UP. Today, bulldozer action took place at the house of another close aide of Atiq Ahmed, Safdar Ali. Officers of the Development Authority reached the spot along with the police force to demolish the houses.