scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Flood: लहरों में फंसा युवक, घंटों मशक्कत के बाद बचाई गई जान

Maharashtra Flood: लहरों में फंसा युवक, घंटों मशक्कत के बाद बचाई गई जान

खडकवासला बांध से मुठा नदी में पानी छोड़ा गया तो नदी में उफान आ गया. पानी की लहरें पुल के ऊपर से बहने लगीं. ये युवक अपने साथी के साथ पुल पार कर रहा था लेकिन उसका साथी पानी की लहरों में बह गया. साथी के बहने के बाद बदहवाश बिजली के इस खंबे के सहारे खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों की जब नजर इस पड़ी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. कई घंटे के इंतजार के बाद तब जाकर इस युवक को रेस्क्यू किया जा सका. रेस्क्यू ऑपरेशन की ये तस्वीर पुणे के शिवणे इलाके की है. देखें ये वीडियो.

Maharashtra Flood: After nearly five days of continuous rain, Pune city on Tuesday recorded the season's wettest spell. Meanwhile video goes viral of a man got stuck in heavy rain. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement