scorecardresearch
 
Advertisement

Protest Against Agnipath Scheme: उपद्रवियों के लिए कठिन है डगर 'अग्निपथ' की! देखें

Protest Against Agnipath Scheme: उपद्रवियों के लिए कठिन है डगर 'अग्निपथ' की! देखें

Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं का गुस्सा देखने के बाद, विपक्षी दल भी मैदान में उतर गए हैं. अग्निपथ को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए, कांग्रेस ने आज सत्याग्रह किया तो कई नेता इस मामले में सरकार को घेरते नजर आए. सरकार, अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रही हिंसा वाले ऐंगल पर विपक्ष को घेर रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां पूरा दमखम लगाकर अग्निपथ स्कीम को वापस लेने का दबाव बना रही हैं. अग्निपथ की आग अभी तक सड़कों और रेलवे ट्रैक पर नजर आ रही थी लेकिन अब इसकी ज्वाला में राजनीति भी दहक रही है.

Defence officials on Sunday laid out the vision for the Agnipath model and announced the broad schedule of enrolment under the new recruitment scheme and also said there is no jobs for arsonists. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement