दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव मिला है. बैरिकेड से लटकते दलित युवक के शव के मामले में निहंग समूह ने जिम्मेदारी ली है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि सर्बलोह ग्रंथ की बेअदबी के कारण हत्या की गई. किसान मोर्चा ने पूरी घटना से पल्ला झाड़ लिया है. बयान में कहा कि मृतक या आरोपी निहंग समूह से संयुक्त किसान मोर्चा का कोई संबंध नहीं है. मृतक की पहचान लखबीर सिंह के तौर पर हुई है. लखबीर को बड़ी बेरहमी से मारा गया. मारने से युवक के हाथ पैर तक काट दिए गए थे. घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The dead body of a young man has been found in a mutilated condition on the Singhu border of Delhi. The Nihang group has claimed responsibility for the murder. The United Kisan Morcha issued a statement in the matter and aid that it has no relation with the deceased or the accused Nihang group. The deceased Lakhbir Singh was brutally killed. Watch this report.