अगर सीढ़ियां खूबसूरत हों तो लिफ्ट की जरूरत ही नहीं है, देखिए दुनिया भर की ऐसी खूबसूरत सीढ़ियां, जिनका इस्तेमाल करने की तमन्ना जरूर आपके मन में उठेगी. इन सीढ़ियों
पर चढ़ते हुए आपको थकान नहीं, खुशी का एहसास होगा.
16 ऐवेन्यू टाइल्ड स्टेप, सैन फ्रांसिस्को: 163 स्टेप्स वाली ये सीढ़ियां कैलिफॉर्निया के सैन फ्रांसिस्को में मौजूद हैं. इस पर बनी फूलों की सुंदर कलाकारी लोगों को अपनी ओर खींचती हैं.
म्यूज्यिम ऑफ आर्ट, फिलेडेल्फिया: फिलेडेल्फिया के आर्ट म्यूजियम के बाहर बनी ये सीढ़ियां अपने आप में बेहद आकर्षक है. 2005 में मशहूर पेंटर साल्वाडोर डाली की प्रदर्शनी के दौरान
इन सीढ़ियों पर साल्वाडोर की तस्वीर उकेरी गई थी.
वल्पराजो, चिली: संगीत के शौकीन हैं तो चिली में मौजूद इन सीढ़ियों पर झूमे बिना नहीं रह पाएंगे
सियोल, दक्षिणी कोरिया: कोरिया में बनी इन सीढ़ियों पर खूबसूरती के साथ मछलियों की आकृति उकेरी गई है. ये मछलियां देखने पर ज़िंदा महसूस होती हैं.
सिसिली, इटली: 1608 में बनी 142 स्टेप्स की ये सीढ़ियां दुनियाभर में मशहूर हैं. हर स्टेप को अलग सेरेमिक तरीके से सजाया गया है. गर्मियों के दिन आम लोगों के बीच ये ज्यादा
लोकप्रिय जगह बन जाती है.
रियो द जेनेरियो, ब्राजील: ब्राजील में मौजूद इन सीढ़ियों पर एक महिला की तस्वीर बनी है. ये तस्वीर देश की महिलाओं को समर्पित है और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है.
सियोल, दक्षिणी कोरिया: खूबसूरती के साथ सीढ़ियों पर उकेरी गई ये तस्वीर आपको सियोल के म्यूजिकल थियेटर के बाहर मिलेगी. गुलाबी और काली पोशाक ये महिला पयर्टकों को
आकर्षित करती है.
शांति का प्रतीक, सीरिया: शांति और अमन के संदेश के लिए सीरिया के छात्रों ने इन सीढ़ियों को बेहद खूबसूरती के साथ पेंट किया है. सीरिया आज युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो चुका है और
वहां के छात्रों को उम्मीद है कि वहां हालात फिर बेहतर साबित होंगे.
वल्पराजो, चिली: चिली में मौजूद इन सीढ़ियों पर वहां की संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाई देती है.
इस्तांबुल, तुर्की: लोगों के चेहरे पर हसीं मुस्कान लाने के लिए वहां के पेंटरों ने सीढ़ियों पर खूबसूरत इंद्रधनुष बनाया है. ताकि ऐसे ही खूबसूरत रंग आपकी जिंदगी में भी भरें.
मॉरलेक्स, फ्रांस: इसी तरह फ्रांस में भी ऐसी ही खूबसूरत सीढ़ियां मौजूद हैं.
तेहरान, ईरान: सिर्फ सीढ़ियां ही नहीं तेहरान में दीवारों पर फूलों का एक मनमोहक डिज़ाइन बनाए गए हैं.
एन्जर्स, फ्रांस: फ्रांस में 30 हजार अलग अलग डिजाइन की बदौलत फ्रेंच कलाकार ने सीढ़ियों पर सुंदर कलाकारी की गई है.
होलस्टेनर सीढ़ियां, वुपर्टल, जर्मनी: जर्मन कलाकार हॉर्स्ट ग्लाएस्कर ने अलग अलग रंगों से 112 स्टेप की ये सीढ़ियां रंगी हैं. जो देखते ही खूबसूरत लगती हैं.
इस्काडारिया सेलारॉन, ब्राजील: ब्राजीली झंडे के रंग में रंगी इन सीढ़ियों को खूबसूरती के साथ ब्राजीलियन कलाकारों ने बनाया है. ये सीढ़ियां देश के लोगों के लिए समर्पित है.