बॉलीवुड की हसीनाएं परिणीति चोपड़ा और लीजा हेडन आर्टिस्ट निखार टंडन की आर्ट ऑक्शन में नजर आईं. आगे देखिए, इस मौके पर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की दिलकश अदाओं की अनदेखी तस्वीरें.
'द शौकीन्स' फिल्म में दर्शकों को लुभाने वाली लीजा हेडन भी इस कार्यक्रम में नजर आईं.
गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम की रिचा चड्ढा भी इस कार्यक्रम में ओरेंज कलर के लिबास में नजर आईं.
आर्ट ऑक्शन में गौहर खान अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आईँ.
अदिति हैदरी ब्लैक रंग की पोशाक में बेहद क्यूट लग रही थीं. अदिति फिल्म फितूर में नजर आएंगी.
हुमा कुरैशी जल्द ही बदलापुर फिल्म में नजर आएंगी. इस कार्यक्रम में हुमा सफेद रंग की ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख
रही हैं.
निखार टंडन के कला कार्यक्रम में लोलो करिश्मा कपूर भी दिखाई दीं.