साउथ की मशहूर अभिनेत्री खुशबू ने करुणानिधि की पार्टी DMK को अलविदा कह दिया है. उन्होंने साल 2010 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत DMK के साथ की थी. चाहे बात फिल्मों की हो या निजी जिंदगी की, खुशबू ने हर मोड़ पर उतार चढ़ाव देखे हैं. आइए, तस्वीरों के जरिये डालते हैं खुशबू की जिंदगी पर एक नजर.
खुशबू का असली नाम नखत खान है. उनका जन्म साल 1970 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई से की है और वह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं की जानकार हैं.
खुशबू ने पहली शादी साउथ के एक्टर प्रभु से की थी. काफी साल तक दोनों ने अपना अफेयर छिपाए रखा था और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन बाद में खुशबू ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में प्रभु के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. हालांकि तब तक दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका था.
इसी इंटरव्यू में खुशबू ने दक्षिण की फिल्मों के डायरेक्टर सुंदर सी के साथ रिश्ते की बात भी कबूली थी. बाद में दोनों ने शादी भी कर ली थी.
खुशबू की बॉलीवुड में एंट्री साल 1980 में आई फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' से हुई थी. हालांकि इन फिल्मों से उन्हें खास पहचान नहीं मिली लेकिन साल 1981 में आई फिल्म 'लावारिस' और 1982 में सुनील दत्त की फिल्म 'दर्द का रिश्ता' ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई.
इसके बाद खुशबू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
खुशबू ने कमल हासन, रजनीकांत, विष्णुवर्धन, वेंकटेश, नागार्जुन, रविचंद्रन, ममूटी और मोहनलाल जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया और फिर अपने दौर की नंबर वन साउथ इंडियन अभिनेत्री बनीं.
साल 2005 में खुशबू उस वक्त विवादों में आ गई जब उन्होंने लड़कियों के विवाह पूर्व सेक्स करने को सही ठहराया था. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि खुशबू पर केस तक दर्ज कर दिया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन पर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया था.
साल 2006 में खुशबू एक फिर विवादों में आई जब मैक्सिम मैगजीन ने अपने पहले अंक के कवर पेज पर इस अभिनेत्री की एक न्यूड तस्वीर छापी थी और विवाह पूर्व सेक्स पर दिए गए विवादित बयान पर 'अभद्र' तंज कसा था. हालांकि मैगजीन में छपी तस्वीर नकली थी और खुशबू ने मैगजीन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी.