बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में 'मैड अबाउट डांस' फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म की टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं.
फिल्म 'मैड अबाउट डांस' में एक्ट्रेस अमृत मघेरा लीड रोल कर रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर-एक्टर साहिल प्रेम हैं.
यह फिल्म अमेरिका में रह रहे एशियाई छात्रों के डांस ड्रीम पर बेस्ड है.
साहिल प्रेम ही फिल्म के लीड रोल में अमृत मघेरा के साथ एक्टिंग और डांस करते नजर आएंगे.
प्रमोशन के दौरान मैड टीम के साथ शाहरुख.
इस दौरान शाहरुख ने डांस से जुड़े अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.
शाहरुख ने 'मैड वॉल ऑफ ड्रीम्स' नाम से एक एप्लीकेशन भी लॉन्च की और इसके बाद अपने सिग्नेचर स्टाइल में डांस भी किया.